बिसौली
आस्ताना ए दादा में ईद गोसिया के मौक़े पर सजी मिलाद की महफ़िल।

बिसौली (बदायूं )
नगर स्थित आस्ताना दादा मियां में ईद गोसिया बड़े ही अक़ीदत मुहब्बत के साथ मनाई गई। सुबह बाद नमाज़े फज्र कुरआन ख्वआनी और दिन में लंगर गौसे आज़म का एह्तमम किया गया। बाद नमाज़ इशा महफिले नातो मन्क़वत की महफिल मिलाद सजायी गई जिसमें शहर के नात ख़्वा हज़रात के साथ ही शोरा हज़रात ने भी अपनी अक़ीदत का इज़हार किया और इश्क़ गौसे आज़म की शान में कलाम पेश किया। इस मौक़े पर जावेद खां ,मतीन सैफी ,सय्यद मुस्तफा अली ,मशहूद खां हमदम , मशकूर अहमद नज़्मी ,माजिद अली माजिद ,हमज़ा खान डा अमिरुद्दिन अमीर फ़रीद इदरीसी आदि मौजूद रहे




