आसफपुर (बदायूं)

अग्नि आपदा प्रबंधन विषयक तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

आसफपुर ( बदायूं ) – हाल ही में चलाया जा रहा राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित अग्नि आपदा प्रबंधन विषयक तीन दिवसीय जनपद स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार देर शाम संपन्न हुआ ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रशिक्षण अधिकारी पंकज कुमार के निर्देशन में 06 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2025 तक अनवरत रूप से चलाया गया जिसमें बदायूं व संभल जिले के विकास खंड बिसौली , अंबियापुर , बहजोई , पंवासा व चंदौसी क्षेत्र के लगभग 60 प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया ।
इस कार्यक्रम में ग्राम्य विकास , पंचायतीराज , स्वास्थ्य विभाग , अग्नि शमन , बेसिक शिक्षा विभाग ,भूमि संरक्षण , बाल विकास परियोजना , स्वतः रोजगार आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार , रूपेश कुमार पटेल ने सभी प्रतिभागियों को संबंधित विषयक विस्तृत जानकारी दी ।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रशिक्षण अधिकारी पंकज कुमार व प्रदर्शक हरीश उपाध्याय , वीर पाल सिंह , प्रेम सागर यादव , आकाश कुमार , रामगोपाल कश्यप ने सहयोग किया
कार्यक्रम समापन की वेला पर महिला प्रतिभागी शालिनी शर्मा सहित कई अन्य प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण संस्थान की साज सज्जा व खान पान से संबंधित व्यवस्था की भूरि – भूरि प्रशंसा की ।
इस दौरान कुमारी रुचि सक्सेना , जयप्रकाश आर्य , पंकज कुमार , दीपेश कुमार , नीरज कुमारी शालिनी शर्मा , आशी शर्मा , कुमारी जौली , गुलशन , निधि , शशि वाला , बूंदा देवी , अंजू रानी , पूजा यादव , सुषमा साहनी , अनीता कुमारी , सरोज कुमारी , सुमन मौर्य आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम समापन के दौरान संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को एक एक बैग व सामूहिक फोटो छायाप्रति भेंट कर शुभ कामनाएं दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!