उझानी (बदायूं)
हाल ही में जान लेवा बच्चों के कफ सीरप प्रकरण के दौरान आगरा में पाई गईं नकली दवाएं व कफ सीरप मामले का संज्ञान लेते हुए आयुक्त महोदया के आदेश व ज़िलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन अनुसार ज़िला औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने छापामार कार्यवाही करते हुए उझानी के मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया जिसमें मैसर्स
पूजा मेडिकल स्टोर व मैसर्स राजीव कुमार रजत कुमार के यहां क्रय विक्रय संबंधी गहन जांच करते हुए दोनों के यहाँ से संदेह के आधार पर 2+3 सैंपल लेकर प्रयोगशाला को भेजा है। जहाँ से जांच रिपोर्ट आने पर उसी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएंगी। औषधि निरीक्षक ने कहा है कि पूरे जनपद में छापामार कार्यवाही जारी रहेगी।





