डॉ. इफ़्तेखर अहमद अंतर्राष्ट्रीय साहित्य संगम पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित।

जनपद संभल
हिंदी उर्दू अदबी संगम संस्था, दिल्ली द्वारा शनिवार 11 अक्टूबर25 को दिल्ली के गालिब इंस्टीट्यूट में एक भव्य अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश विदेश के प्रसिद्ध लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और डाक्टरो के साथ सिरसी के डॉ. इफ़्तेखार अहमद कुरैशी शामिल हुऐ ।उनकी निष्पक्ष निर्भीक निडर स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए
हिंदी उर्दू संगम के अध्यक्ष डॉ. सैयद अली अख्तर नकवी ने उनकी स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता एवं साहित्यिक सेवाओं के लिए ट्रॉफी और शॉल से सम्मानित किया ।
डॉ. इफ़्तेखर अहमद विद्यार्थियों के लिए शिक्षा जागरूकता अभियान के अलावा महिलाओ के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं।, होनाहार छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह एवं निकाह को आसान बनाने के लिए भी कार्य कर रहे है।
इनके लेख स्वास्थ्य, सामाजिक क्षेत्र नशा मुक्ति बाल विवाह गोरिया बचाओ जल ही जीवन है ।वा राष्ट्र प्रेम को समर्पित है। 150 से अधिक लेख देश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं मेँ प्रकाशित हों चुके हैं । एक शोध श्री अरविंद और विकसित भारत भी आचुका है। इसके अलावा एक पुस्तक तोहफ़ा ए मोहम्मद भी आ चुकी है।
हिंदी उर्दू अदबी संगम (सोसायटी) दिल्ली ने डॉ. इफ्तेखार अहमद कुरैशी को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों को मान्यता देते हुए वर्ष 2025 में “लेखक” के रूप में “अंतर्राष्ट्रीय अदबी संगम पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया संस्था ने यह पुरस्कार शनिवार, 11 अक्टूबर, 2025 को दिल्ली के ग़ालिब इंस्टीट्यूट में दिया गया ।
डॉ. इफ्तेखार अहमद कुरैशी मुद्दों पर आधारित लिखते हैं। उनके लेख देश के कई प्रसिद्ध समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
डॉ. इफ्तेखार अहमद कुरैशी को वर्ष 2024 में दिल्ली के विश्व हिंदी परिषद द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन मैं भी सम्मानित किया जा चुका है। जल्द ही उनकी एक पुस्तक आजाद भारत में मुसलमानों का योगदान आने वाली है।
डॉ. इफ़्तेखर अहमद कुरेशी को अनेक साहित्यिक संस्थाओ और साहित्यकारों द्वारा ढेर सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई है । डाक्टर कुरैशी सच्चे कलम के सिपाही है। इन्होनें अपने कलम को न झुकने दिया ना बिकने दिया। बल्कि मजलूम बेसहारा लोगों की आवाज बन कर उभर रहे हैं। सभी मित्र एवं जनपद के साहित्यकारों ने डॉक्टर साहब को बधाई दी है।