दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल,, रेफर
बिसौली – बुधवार को मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर कस्बा फैजगंज बेहटा पेट्रोल पंप के पास दो बाइको की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत में एक 10 वर्षीय बच्चा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने घायलों को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हम आपको बता दें कि जनपद संभल के गांव साकिन शाहपुर के आधा दर्जन श्रद्धालु मनोना धाम पर दर्शन करने आए थे वापस लौटते समय कुछ साथी श्रद्धालु आगे निकल आगे निकल गये और पीछे रह गये बाईक सवार जसवीर पुत्र विद्याराम सिंह, राम शंकर पुत्र रामवीर , दीपांशु पुत्र नीरज उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम साकीन शाहपुर जनपद संभल जोकि मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर कस्बा फैजगंज बेहटा पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही अज्ञात बाईक सवार मौका पाकर फरार हो गया घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने तत्काल प्रभाव से घायलों को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया सेंटर रेफर कर दिया गया घटना की सूचना पर घायलों के परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे।




