
बिसौली
पंजाबी मंदिर के पास अनीस फारूकी के सपना गिफ्ट सेंटर व जनरल स्टोर में रात्रि किसी समय आग लग गईं। सवेरे टहलने को निकले लोगों ने देखा तो उन्हें घर जाके सोते से उठाया। मुहल्लेवासियों ने काफी प्रयासों से आग बुझाने का प्रयास किया।लेकिन तब तक लाखों का माल स्वाहा हो गया। मौक़े पर फायर बिग्रेड और पुलिस मौजूद रही।बचाव व राहत कार्य जारी कर दिया गया।



