बिसौली – रबिवार देर रात नगर में हरिफार्म के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो युवकों की हुई मौत, एक युवक हुआ घायल
आपको बताते चलें कि जनपद बदायूं के क़स्बा बिसौली में मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर हरि फार्म हाउस के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई जिसमें क़स्बा बिसौली के मोहल्ला सराय के रहने वाले फरमान पुत्र फहीम व सलमान पुत्र यासीन व मोहम्मद हसीन पुत्र मेहबूब अपने साथी के साथ कार लेकर घूमने के लिए निकले थे वहीं रविवार देर रात 10:30 बजे करीब चंदौसी की तरफ से लौटते समय बिसौली नगर में हरि फॉर्म के पास पहुंचते ही तेजरफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें फरमान पुत्र फहीम व सलमान पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला सराय बिसौली की मौत हो गई वही मोहम्मद हसीन पुत्र मेहबूब गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने घायलों को तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस बुलवाकर इलाज के लिए हायर सेंटर भिजवाया वहीं सूचना पर पहुंची बिसौली कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इधर मृतकों एवं घायल के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।





