पत्रकार के परिवार पर दबंगों का हमला, लाठी डंडे लेकर दौड़ा – दौड़ाकर पीटा , वीडियो वायरल , पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर।
बिसौली ( बदायूं ) कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव दबथरा में कुछ दबंगों ने पहले पत्रकार की बुजुर्ग मां को गाली – गलौज किया फिर मन नहीं भरा तो दबंगों ने लाठी डंडे लेकर पत्रकार की पत्नी , दो बेटों को को दौड़ा दौड़ाकर मारा जिससे पत्रकार की पत्नी सहित परिजन चोटिल हो गए ।
इस मामले का एक शिकायती प्रार्थना पत्र पत्रकार की पत्नी मुन्नी देवी पत्नी दानवीर सिंह ने गांव के ही बलवीर सिंह उर्फ पप्पू पुत्र शिव सहाय व बलवीर के बेटे रिंकू , सौरव व नन्हें के विरुद्ध बिसौली पुलिस को दिया है ।
पुलिस ने पीड़ित मुन्नी देवी का मेडिकल परीक्षण करवाया है ।
इधर पुलिस ने हमलावर बलवीर सिंह उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है , रिंकू , सौरव व नन्हें को पुलिस तलाश करने जुट गई है ।
यह घटना बुधवार सुबह के समय की बताई जा रही है । घटना से संबद्ध तीन आरोपी घर से फरार चल रहे हैं
पुलिस आरोपियों के घर लगातार दबिश दे रही है ।
हम आपको बता दें कि पत्रकार के परिजनों पर हमला करने वाले लोगों की दहशत से पत्रकार का परिवार असहज महसूज कर रहा है । यहां गौरतलब है कि योगी सरकार में भी दबंगों के हौंसले बुलंद हैं जो कि घटना स्थल पर मौजूद गांव वालों की लगी भीड़ को भी हमलावरों को काबू करने मशक्कत करनी पड़ी ।
प्रेस रिपोर्टर दानवीर सिंह



