बिसौली- दुनिया में सबसे ऊंचा दर्जा अगर किसी का है तो वह सिर्फ माँ है और माँ ने ही सारे संसार को जना है माँ के दम से ही सारा जहाँ है वहीं आज एक मां की ममता को शर्मसार करने का मामले सामने आया है जनपद बदायूं के बिसाैली कोतवाली क्षेत्र में। बंजरिया गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक जीवित नवजात शिशु मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने जब झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झाड़ियों के बीच फंसे नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे बिसौली थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने मानवीयता दिखाते हुए बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद शिशु को बेहतर देखभाल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को भी दी गई है, ताकि बच्चे की आगे की देखभाल की उचित व्यवस्था की जा सके। पुलिस का कहना है कि नवजात को फेंकने वाली महिला की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता से नवजात की जान बच गई, जिससे स्थानीय लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं। वहीं, इस घटना ने समाज को झकझोर दिया है — जहां एक ओर मां को भगवान का रूप कहा जाता है, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं ममता को शर्मसार करती हैं।




