राज्य
सुहागरात बनी आख़री रात। 75 वर्ष के बूढ़े ने 35 साल की महिला से की शादी—-

उत्तर प्रदेश
ज़िला जौनपुर क़े ग्राम कुछमुछ के रहने वाले 75 साल के बेऔलाद संगरूराम ने अपनी उमर के आधे से भी कम आयु यानि 35 साल की जलालपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला से
29 सितंबर को विवाह रचा लिया। उन्होने पहले कोर्ट मैरिज की।फिर मंदिर में सात फेरे लिए। मगर सुहागरात की रात दोनों देर तक जागते रहे। रात में ही अचानक दूल्हे संगरूराम की मौत हो गई। मौत क़े बाद अब मामला हत्या की तरफ जा रहा है.. क्योंकि भतीजे ने फिलहाल अंतिम संस्कार रुकवा दिया। बुजुर्ग क़े नाम कुछ प्रॉपर्टी व खेती की जमीन भी है।
स्रोत
