उर्स में पहुंची आर.टी.एम सोसायटी का दरगाह सचिव इशरत कादरी ने दस्तारबंदी कर किया इस्तकबाल

संवाददाता काशिफ अली खान
सहसवान (बदायूं) उर्स के मौके पर आर.टी.एम सोसायटी फॉर सोशल डेवलपमेंट शनिवार को सहसवान स्थित सैयद इब्राहिम रहमतुल्लाह अलेह उर्फ मीरा साहब की दरगाह पर तशरीफ़ लाए। उन्होंने देश और दुनिया में अमन चैन और इंसानियत के लिए ख़ास दुआ की।
इस मौके पर दरगाह सचिव इशरत कादरी ने उन्हें ख़ुश अंदाज़ में दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया। इशरत कादरी ना केवल दरगाह की सेवाओं में वर्षों से समर्पित हैं बल्कि वह सूफ़ी परंपरा को जीवंत बनाए रखने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उनकी मेहमाननवाज़ी, सज्दानशीनों के प्रति सम्मान और दरगाह की साफ़-सुथरी व्यवस्था की स्थानीय लोग विशेष सराहना करते हैं। हर मोमिन को दीन की राह पर चलने, एक-दूसरे के हक़ में दुआ करने और समाज में भाईचारे को बढ़ाने की तालीम दी गई।
इस अवसर पर कमर जमशेद,अबीर खान, शब्बू खान,मुजम्मिल,अहमद(दरगाह खजांची), मुश्ताक अली (नायब सेक्रेटरी), मोहल्ला खलीफान के दरगाह खुद्दाम,अरशद सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।



