29 मई सुबह 11:00 बजे घर से बाजार को निकली युवती का दो दिन बाद एक खेत में शव मिलने से मचा हड़कंप

29 मई सुबह 11:00 बजे घर से बाजार को निकली युवती का दो दिन बाद एक खेत में शव मिलने से मचा हड़कंप

बुधवार की सुबह 11:00 बजे बाजार  निकली युवती की दो दिन बाद मिली लाश!

सम्भल ( लल्ला सलमानी ) सम्भल के  चन्दौसी में हनुमानगढ़ी सरस्वती शिशु मंदिर /इंटर कॉलेज के पीछे कॉलोनी में रहने वाला पन्नालाल राज मिस्त्री की शादीशुदा सुपुत्री प्रीति की 

लाश जब मिली तो हड़कंप मच गया ।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ।

संभल के थाना क्षेत्र बनिया ठेर के बड़ा गांव में एक खेत में मिला शव । 

मृतक युवती के परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी घर से बुधवार की सुबह 11:00 बजे निकली थी 6 महीने पहले शादी हुई थी। खेत में अचानक लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी मच गई । मौके पर पहुंची पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है ।