8 सितंबर को बिल्सी के इस गांव में होगी भारतीय किसान यूनियन चढूनी की पंचायत,,सतीश साहू
बिल्सी - अंबियापुर ब्लॉक के ग्राम पिण्डोल में किसान नेता कासिम अली के आवास पर होना संभावित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद मलिक करेंगे। संचालन वरिष्ठ किसान नेता जलालुद्दीन के द्वारा किया जाएगा। जलपान की व्यवस्था युवा ज़िलाध्यक्ष जोएब खान व ज़िला संगठन मंत्री बब्बू द्वारा किया जाएगा। पंचायत में जिला उपाध्यक्ष आसिम उमर व बदायूँ सदर नगर अध्यक्ष आरिफ़ रज़ा आदि की उपस्थिति रहेगी। ये जानकारी ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू द्वारा दी गयी है। सतीश साहू ने बताया पिण्डोल कि पंचायत बिल्सी तहसील व अंबियापुर ब्लॉक को मजबूती देने के उद्देश्य से की जा रही है। सभी भाकियू चढूनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सूचित किया जा रहा है अधिक से अधिक संख्या में पंचायत में पहुंच कर संगठन को मजबूती प्रदान करें। साथ ही पंचायत में नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करायी जाएगी।