Uncategorized
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतू,विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन

बदायूं
आज दिनांक 11.09.2025 जिला महिला चिकित्सालय बदायूँ में,आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13.09.2025 को सफल बनाने हेतू,विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें आम जनमानस को,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान
कि जाने वाली सेवाओ-पारिवारिक वाद, राजस्व वाद,बैंक ऋण बसूली बाद,टैक्स चोरी बाद,श्रम वाद,चालान से संबंधित सभी मामले आदि,शमनीय वादो का सुलह समझौते द्वारा निस्तारण कराये कि जानकारी प्रदान कि गई,उक्त शिविर में, कुलदीप शर्मा,जूली गुप्ता,आरती कश्यप, अमन कुमार,पी॰एल॰वी॰ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं व महिला चिकित्सालय स्टाफ सम्मिलित रहा!


