ढुलमुल् तंत्र व भू माफिया से परेशान युवक टावर पर चढ़ा , प्रशासनिक अमले की सूझबूझ से उतरा नीचे

बिसौली- सोमवार को नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति दबंग भूमाफियाओं से पीड़ित होकर एवं अधिकारियों के लगातार बार-बार चक्कर लगाने से परेशान होकर न्याय न मिलने से आत्मघाती कदम उठाते हुए मोबाइल टावर पर चढ़ गया
हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के कस्बा बिसौली के मुहल्ला होली चौक निवासी पूर्व सभासद विजय बाबू कोली ने बीते दिनों कस्बा वजीरगंज में जमीन खरीदी थी जिस पर भूमाफियाओं द्वारा लगातार निर्माण कार्य रोका जा रहा था जिससे पीड़ित विजय बाबू कोली न्याय को लेकर बिसौली एसडीएम एवं तहसील अधिकारियों से लेकर पुलिस प्रशासन तथा जिला के अधिकारियों से न्याय के लिए भटक रहे थे लेकिन कोई समाधान ना हो सका उसके बाद पीड़ित विजय बाबू कोली ने उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य से न्याय की गुहार लगाई लेकिन न्याय नहीं मिल सका विजय बाबू कोली ने बताया कि मेरे पक्ष में दो बार आदेश हो चुका है लेकिन शासनिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आदेशों को दरकिनार कर भूमाफियाओं का हौसला बढ़ाया जिससे परेशान होकर आज मैं कस्बा बिसौली में मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पीछे लगे मोबाइल टावर पर भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर चढ़ गया जिससे कि प्रशासनिक अमले की आंख खुली वही देखते ही देखते हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई सूचना पर पहुंची बिसौली उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा व पुलिस क्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने टावर पर चढे विजय बाबू कोली को बमुश्किल हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कडी मशक्कत के साथ नीचे उतर गया तब कहीं जाकर पुलिस प्रशासन एवं तहसील अधिकारियों ने राहत की सांस ली ।




