बिसौली
धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मीणा का जन्मदिन,, छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थित पर किया गया सम्मानित
- बिसौली – बुधवार को संविलियन विद्यालय हररायपुर में मीना का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मीना बनी हुई छात्रा ललिता यादव ने ग्राम प्रधान धर्मपाल विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरपाल सिंह विसौली पोस्ट ऑफिस के सचिन कुमार टांक के साथ केक काटा l इस अवसर पर विद्यालय की सुगम कर्ता अध्यापिका चित्रा ने मीना मंच के उद्देश्य और मीना मंच के वर्ष भर के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय का मीना मंच विद्यालय की व्यवस्थाओं में सहयोग के साथ-साथ गांव में निरक्षर महिलाओं को पढ़ाने व उनको स्वच्छता के बारे में भी जागरूक करता है l सचिन कुमार टांक व गरिमा टांक द्वारा 278 बच्चों को माह अगस्त 2025 का शत प्रतिशत उपस्थिति पुरस्कार बांटा l अपने उद्बोधन में सचिन कुमार टाक द्वारा सभी बच्चों को भारतीय वैदिक संस्कृति से परिचित कराया l विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवरसेन ने मीना मंच के गठन और मीना मंच की प्रमुख कहानियों के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया l आज के कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान अध्यापक कुंवरसेन ग्राम प्रधान धर्मपाल गरिमा टांक विद्यालय के सहायक अध्यापक चित्रा उमेश चंद्र हिमानी वार्ष्णेय हेमलता व अंजुम बुशरा के विद्यालय के 324 छात्र-छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित रहेl





