बदायूं

हजरत मजाक मियां साहब के 135 वें तीन रोजा सलाना उर्स की तैयारियां शुरू। कलेंडर हुआ जारी

 

बदायूँ। शहर के दरगाह सागरताल नवादा रोड स्थित दरगाह कुत्बे औलिया हजरत मजाक मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर हर साल की तरहा इस साल भी तीन रोजा सालाना उर्स 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। उर्स के लियें बडे ही जोशोखरोश के साथ दरगाह पर तैयारियां बहुत ही तेजी के साथ की जा रहीं हैं। दरगाह परिसर में साफ सुथराई के साथ साथ रंगाई पुताई का कार्य भी बहुत तेजी के साथ कराया जा रहा है।
दरगाह के सज्जादानशीन सय्यद मो0 फजल अली शाह ने उर्स की तफसील से जानकारी देते हुये बताया की हजरत मजाक मियां साहब के तीन रोजा 135 वें सालाना उर्स का तीन अक्टूबर शुक्रवार को सुबह फजर की नमाज़ के बाद कुरआन ख्वानी की महफिल से आगाज किया जायेगा। उसके बाद उर्स के पहले दिन महफिले समा व चादर शरीफ हजरत मजाक मियां साहब के आस्ताने से उठेगी जो हजरत सय्यद हसन शेख शाही रोशन जमीर हजरत सुल्तान आरफीन बड़े सरकार की दरगाह में पेश होगी और उसके बाद दरगाह मजाक मियां साहब में महफिले लोबान महफिले सलाम व महफिले दुआ के बाद महफिले मीलादे पाक व महफिले समा होगी।
उर्स के दूसरे दिन चार अक्टूबर शनिवार को सुबह कुरआन ख्वानी की महफिल के बाद महफिले मीलाद, महफिले समा के बाद चादर शरीफ दरगाह के सज्जादानशीन के स्थित मकान मोहल्ला काजी टोला से उठेगी जो शहर में गश्त करती हुई दरगाह पहुंचकर अव्वल कुल शरीफ की रस्म अदायगी के बाद महफिले समा का आयोजन होगा। उर्स के तीसरे दिन की महफिल में सुबह दूसरे कुल शरीफ की रस्म अदायगी के बाद मीलादे पाक व महफिले समा का आयोजन के बाद तीसरे कुल शरीफ की रस्म अदायगी के साथ उर्स का समापन किया जायेगा।
सज्जादानशीन सय्यद फजल अली शाह ने बताया उर्स में दूरदराज के अकीद्तमंदो व जायरीनों के लियें ठहरने व खान पान का इंतजाम दरगाह परिसर में ही किया जाता है। उर्स के लियें तैयारियां तेजी से की जा रहीं हैं साथ ही दावत नामा भी भेजे जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!