जे एस कालेज मेंहुआ रोजगार मेले का आयोजन।
बदायूं
आज दिनांक 16/9/25 जे० एस० (पी०जी०) कॉलेज में युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रोजगार मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज डायरेक्टर श्री विकास यादव, प्राचार्य डॉक्टर निशि अवस्थी तथा उपप्राचार्य श्री राहुल कुमार के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित करके किया गया। इस अवसर विभिन्न कंपनियों ने डेस्क के माध्यम से अपनी रिक्तियों एवं योजनाओं से अवगत कराया, वहीं युवाओं ने भी रुचि दिखाई. लगभग पचास छात्र छात्राओं को तत्काल न्युक्ति पत्र भी प्रदान किए गए. कार्यक्रम में कालेज प्राचार्य डा० निशि अवस्थी जी ने बताया कि बिना हिंदी उत्थान के किसी विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती I कालेज के उपप्राचार्य श्री राहुल कुमार जी ने राष्ट्र रोजगार के अवसर का महत्व बताया । इस अवसर विभिन्न कंपनियों के कर्मचारी एवं महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर अंशुमन गुप्ता, डॉ उत्पल मिश्रा ,मिस पूर्णिमा, रितु दीक्षित, ललित सिंह ,अजय पाल सिंह ,सुधीर यादव ,अभय यादव ,आकाश शाक्य, सनी शाक्य, पूजा रानी ,फिरदौस बी, योगेंद्र कुमार, प्रेमपाल शर्मा,सना खान ,बेबी तरन्नुम एवं कॉलेज मीडिया प्रभारी श्री सुनील कुमार भास्कर आदि उपस्थित रहे।





