कांग्रेस का क्रमिक अनशन 87 वें दिन भी जारी।
उझानी 16 सितंबर,2025 आज उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 87 वें दिन प्रातः 10:00 बजे राजाराम जाटव, फूल सिंह, कृपाल सिंह, राजाराम टेलर और प्रमोद सिंह क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 ,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन , जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कृष्णवीर मौर्य, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया।
धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज बदायूं प्रशासन निर्देश पर बरेली प्रदूषण विभाग के अधिकारी गांव में आए और उन्होंने गांव में पेयजल के लिए लगे हैंड पाइप और पानी की टंकी से आ रहे पानी के नमूने लिए और लैब में जांच करने के लिए गए इससे आभास होता है कि प्रशासन गांववासियों को शुद्ध जल देने की योजना बना चुका है, परंतु अनशनकारियों का कहना है कि जब तक प्रदूषण पानी के नाले के डायवर्जन का काम प्रारंभ होने का प्रमाण का आधार नहीं होगा तब तक सत्याग्रह समाप्त नहीं करेंगे।
धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव इगलास हुसैन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कृष्ण वीर मौर्य ,जिला कांग्रेस सचिव वीरपाल सिंह यादव लोकेश गौड ने कहा कि सत्याग्रह, आंदोलन,क्रमिक अनशन,धरातल पर जब तक काम शुरू नहीं होगा चलता रहेगा और कांग्रेस पार्टी ग्राम वासियों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है ।
धरना स्थल पर तेजेन्द्र पाल कश्यप कमल प्रताप सिंह , योगेंद्र सिंह सोलंकी, दशरथ ,योगेश ,नन्हे राज, गुड्डू, धर्मपाल ,संकेत ,राघवेंद्र सिंह, अमर सिंह, सुनील कुमार ,झाऊ सिंह, भोपाल, बलवीर दशरथ, योगेश, राज कपूर आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।




