यूपी
कल से gst सुधार व्यवस्था को बाज़ारों में चैक करने उतरेगी सरकार।
उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर पोस्ट करके उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया है कि कल22 सितंबर से लागू हो रहे GST सुधारों का लाभ देखने के लिए प्रदेश के सभी मंत्री और विधायक बाजारों में उतरेंगे।मंत्री, सांसद और विधायक रोजाना एक से दो घंटे बाजारों में रहेंगे सक्रियबाजारों में व्यापारियों से लेकर ग्राहकों तक पहुंचेंगे जनप्रतिनिधिबताएंगे GST दरों में कमी के फायदे, स्वदेशी उत्पादों को देंगे बढ़ावा



