बदायूं
न उम्र की सीमा हो……….. शायद इस ग़ज़ल को गहराई से समझ लिया।
नानी बन चुकी नौ बच्चों की माँ को चढ़ा इश्क़ का बुखार।
बदायूं
थाना क्षेत्र उसहैत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया समाज के नियमों मान मर्यादा और विश्वास और रिश्तों की बुनियाद को हिला दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार 9 बच्चों की माँ जो तीन बच्चों की शादी करके नानी भी बन चुकी ग्राम खेड़ा जलालपुर गांव की 52 वर्षीय महिला नीलम अचानक अपने पति और पूरे परिवार को छोड़कर 32 साल छोटे प्रेमी पप्पू यादव के साथ चली गई। पति के अनुसार घर में रखा जेवर और नकदी भी ले गई साथ ही चार बीघा जमीन भी उसके नाम है। और कोर्ट में पेश किये जाने पर अपने बयानों में प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई।
हैरानी की बात यह है कि वह जाते-जाते अपनी 10 वर्षीय बेटी अंजलि को भी साथ ले गई। घटना के बाद गांव से लेकर जिले तक यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।




