वजीरगंज (बदायूं)

निशुल्क चिकित्सा शिविर, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सदर विधायक ने किया उद्घाटन।

वजीरगंज। सेठ डूमंगरमल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र वजीरगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला अस्पताल से आए चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। मुख्य अतिथि माननीय सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कोबिड बार्ड एवं स्वास्थ शिविर का फीता काटकर उद्धाटन किया।मंडल अध्यक्ष भाजपा वजीरगंज राघव सिंह ,एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया। शिविर में करीब 400 लोगों की निशुल्क जांच की गई, जिसमें रक्त परीक्षण, निशुल्क दवा वितरण, मधुमेह जांच, मुख के कैंसर की जांच, आंखों की जांच एवं महिलाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। शिविर में पांच लोगों ने रक्त दान किया।
सेवा पखवाड़ा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत किया गया जिसका उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना था। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किया। कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से जांच एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं।बालरोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप गुप्ता कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम वजन के बच्चों को एसएनसीयू में भर्ती कराया जाए जिससे उपचार मिल सकें। चेहरों विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश कुमार ने मरीज को टीवी के मरीजों से संबंधित जानकारी दी।
|इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजकुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोहित कुमार सीएससी सैदपुर,राहुल वाष्णेय ,बीपीएम नवेद अहमद ,बीसीपीएम रूपकिशोर ,रिधि प्रताप सिंह ,राजेश टाइगर ,जयपाल दिवाकर ,गजेन्द्र यादव ,आशा वर्कस ,एवं आशा संगिनी गीता देवी ,सुशीला ,अमरवती सहित आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!