प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के चलते स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
आसफपुर ( बिसौली ) – स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यहां के चिकित्सा अधिकारी हिमांशु कुमार के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर पारुल , प्रिया , जहीन मिर्ज़ा , मधु , बी एच डब्ल्यू प्रतिभा शर्मा आदि डॉक्टरों की टीम ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरण किया ।
इस दौरान शोभा रानी , अंजली , आशा , प्रिया , शशि , नीतू फरजाना , लक्ष्मी आदि मरीजों ने अपना निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया ।
इस अवसर पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं व आशा बहुओं सहित उनके तीमारदारों की भारी भीड़ देखने को मिली ।
स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के मुताबिक अग्रिम 30 सितंबर व 02 अक्टूबर 2025 को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे ।
यह जानकारी स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी हिमांशु कुमार ने दी ।
आसफपुर से दानवीर सिंह




