सांसद आदित्य यादव 12 सितम्बर से 16 सितम्बर 2025 तक रहेंगे बदायूँ में।
बदायूं
समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव कल दिनांक 12 सितम्बर 2025 से 16 सितम्बर 2025 तक अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ में रहेगें।
इसके अन्तर्गत दिनांक 12 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन, बिसौली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात करेगे। तत्पश्चात् विधानसभा क्षेत्र बिसौली में आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगे। रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने निज निवास डी0एम0 रोड सि०ला०, बदायूँ में करेगें।
दिनांक 13 सितम्बर 2025 को प्रातः 9 बजे से अपने निज निवास डी0एम0रोड सि०ला०, बदायूँ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात करेगें। इसके पश्चात् प्रातः 11 बजे से विधानसभा क्षेत्र बिल्सी में मण्डी समिति निरीक्षण भवन बिल्सी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात करेगे। तत्पश्चात् विधानसभा क्षेत्र बिल्सी में आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगे। रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने निज निवास डी०एम० रोड सि०ला०, बदायूँ में करेगें। दिनांक 14 सितम्बर 2025 को प्रातः 9 बजे से अपने निज निवास डी0एम0 रोड सि०ला०, बदायूँ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात करेगें। इसके पश्चात् प्रातः 11 बजे से विधानसभा क्षेत्र सहसवान के उधैती स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात करेगे। तत्पश्चात् विधानसभा क्षेत्र सहसवान में आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगे। रात्रि विश्राम यारा फर्टिलाइजर बबराला जनपद सम्भल में करेगें।
दिनांक 15 सितम्बर 2025 को प्रातः 9 बजे से लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन बबराला जनपद सम्भल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात करेगें। तत्पश्चात् विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर में आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगे। रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने निज निवास डी0एम0 रोड सि०ला०, बदायूँ में करेगें।
दिनांक 16 सितम्बर 2025 को प्रातः 9 बजे से अपने निज निवास डी0एम0 रोड सि०ला०, बदायूँ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात करेगें। तत्पश्चात् प्रातः 11 बजे विकास भवन, बदायूँ में आयोजित भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक में उपस्थित रहेगें।



