यौन शोषण व ठगी का आरोपी बाबा चैतन्यनानंद गिरफ्तार।
UP क़े ज़िला आगरा क़े ताजगंज होटल से
दिल्ली के श्री शारदा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के डायरेक्टर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को दिल्ली पुलिस ने आधी रात क़े बाद अरेस्ट कर लिया है। आश्रम की आड़ मे चल रहे कॉलेज की 17 स्टूडेंटस ने चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.. कई ऐसी व्हाट्सअप चैट भी सामने आई जिसमे वह छात्राओं को आधी रात मैसेज करके तरह तरह की ‘डिमांड’ करता था।
अग्रिम जमानत याचिका हो चुकी ख़ारिज…
पटियाला हाउस कोर्ट ने बाबा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। बाबा ने अपने खिलाफ दर्ज कथित धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की थी। लेकिन अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर ने कहा कि मौजूदा मामले की जांच अभी शुरुआती दौर में है। जांच अधिकारी को धोखाधड़ी, ठगी, साजिश और पैसों के दुरुपयोग की पूरी कड़ी का पता लगाने के लिए याचिकाकर्ता व आरोपी से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है। जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि आरोपी अपने दिए गए पते पर मौजूद नहीं है और उसका मोबाइल फोन बंद है। आरोपों और अपराध की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट आरोपी को अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।
साभार- true स्टोरी


