ब्याज खोरी के चलते गई जान , गांव गांव गली गली में ब्याज खोरों का आतंक
उत्तर प्रदेश
बीते दिनों ज़िला मुज़फ्फरनगर मे सूदखोरो के उत्पीड़न से परेशान आकर मौत को गले लगाने वाले युवक मुबाशिर की मौत कई अनसुलझे सवाल छोड़ गई। 50 हज़ार ₹ उसने ब्याज पर लिए थे… 70 हज़ार चुका दिए थे… 1 लाख ₹ अब भी बाकी थे..सूदखोर रोशन दीक्षित ने इतना टॉर्चर किया की उसे जान देनी पड़ी। पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली। आरोपी फरार है.. सवाल यह उठ रहा है की साहूकारा अधिनियम लागू होने के बाद भी UP मे हर गली मोहल्ले मे साहूकार व ब्याजखोर फाइनेंस कंपनी चला रहे है।
गौर तलब ये है कि इस तरह के सूदखोर गली मुहल्लों में अक्सर गरीब और शरीफ परिवारों के बिगड़ैल नशेड़ी आवारा किस्म के नौजवानों से यारी करके उन्हैं जुआ शराब के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध करते हैं।और फिर मनमाना ब्याज के नाम पर उनका शोषण लड़ाई झगड़े यहाँ तक उनके हिस्से में आई मकान दुकान जमीन तक का सौदा कर लेते हैं।
ऐसे लोगो पर कार्यवाही नहीं होतीं जबकि सब कुछ संज्ञान में होता हैं क्योंकि यही लोग तो गांव मुहल्लों की राजनीति शासन प्रशासन की समय समय पर होने वाली मीटिंगों का किसी न किसी रूप में खर्च उठाते हैं।
स्रोत truestory





