अचानक पलटा ट्रक , पुलिस ने शीशे तोड़कर चालक व हेल्पर को बाहर निकाल, भर्ती कराया
आसफपुर ( बिसौली ) – थाना फैजगंज वेहटा क्षेत्र की पुलिस चौकी आसफपुर क्षेत्र के गांव सीकरी के निकट आसफपुर से शाहबाद मार्ग पर अचानक एक ट्रक चालक संतुलन खो बैठा जिसके चलते ट्रक गहरी खाई में पलट गया ।
जिससे ट्रक चालक सरताज पुत्र कल्लू व हेल्पर दौलत पुत्र किशन लाल बुरी तरह से ट्रक के अंदर फंस गए ।
ग्रामीणों की सूचना बिसौली पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार , थाना फैजगंज वेहटा के थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह व स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी , पुलिस उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह , महेश पाल सिंह यादव , हेड कांस्टेबल प्यारे खां , कांस्टेबल आकाश ढाका , अंशुल कुमार , छत्र पाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक के अंदर फंसे चालक व हेल्पर को ट्रक के शीशे तोड़कर बमुश्किल बाहर निकाला ।
पुलिस टीम ने चालक व हेल्पर को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया ।
बताया जा रहा है कि आसफपुर से शाहबाद सड़क मार्ग पर जा रहे ट्रक नम्बर यू पी 21 एन 4428 के चालक व हेल्पर सरताज पुत्र कल्लू व दौलत पुत्र किशनलाल संभल जिले के कस्बा चंदौसी के निवासी बताए जा रहे हैं ।
गनीमत रही कि पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते ट्रक चालक व हेल्पर बाल – बाल बचे ।
इस आकस्मिक घटना के दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है ।
यह आकस्मिक घटना रविवार को आसफपुर से शाहबाद सड़क मार्ग पर गांव सीकरी के निकट घटित हुई
आसफपुर से – दानवीर सिंह




