बिसौली
बैंक के बड़े बकायदारों के खिलाफ नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव ने की जमीन कुर्की की करवाई

बिसौली- जनपद बदायूं की बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर जगमन निवासी रूमपाल पुत्र उल्फत पर पंजाब नेशनल बैंक बिसौली की 795136 रुपये प्लस ब्याज की धनराशि बकाया है व उजियारी लाल पुत्र गोवर्धन पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की 585364 रूपये प्लस ब्याज की धनराशि बकाया है वहीं महावीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम सुजानपुर पर 1093393 ब्याज की धनराशि पंजाब नेशनल बैंक की बकाया है जिनके विरुद्ध आज बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने बैंक प्रबंधक के साथ बकायदारों के गांव पहुंचकर खेत में बैनर लगाकर जमीन कुर्की की कार्रवाई की गई इस मौके पर नायब तहसीलदार गरज शंकर यादव, पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक अम्बुज कुमार शुक्ला, अप प्रथमा ग्रामीण बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार मीणा संग्रह अमीन व पुलिस बल मौजूद रहा ।




