बदायूं

बेटियां है अनमोल उपहार शिक्षा है उनका अधिकार : एडीजे

बदायूँ : 16 अक्टूबर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा दिनांक 16.10.2025 को “मिशन शक्ति, फेज 5.0 के अन्तर्गत एवं महिला सशक्तिकरण के विषय पर विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन महात्मा गांधी पालिका इण्टर कॉलेज उझानी, बदायूँ में आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारम्भ एडीजे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी द्वारा किया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ में असिस्टेन्ट, एलएडीसी व जि0वि0सेप्रा कशिश सक्सेना द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं के विधिक अधिकारों से सम्बन्धित एवं 3 नये कानूनों, पर्यावरण अधिनियम, उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में एवं भारतीय संविधान में वर्णित अनुच्छेद-14, अनुच्छेद-15 एवं अनुच्छेद-21 व 21ए, अनुच्छेद 32, अनुच्छेद 36, अनुच्छेद 222 एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न टोल फ्री नम्बर 112, 1090, 1076, 15100 इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।
एडीजे व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्राओं को जागरूक करते हुए उनसे अपील की गयी कि इन्टरनेट का सही उपयोग करना चाहिए तथा सोशल मीडिया साइटों यथा फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि का उपयोग उचित दिशा में करना चाहिए एवं अश्लील सामिग्री से दूरी बनाये रखना चाहिए ताकि विद्या अध्ययन करने वाले युवक-युवतियों का विद्यार्थी जीवन नष्ट न हो। इसके अतिरिक्त छात्राओं को अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिये साथ ही अच्छी सोच और पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए एवं भारतीय संविधान में वर्णित महिलाओं के मौलिक अधिकारों व कार्य स्थल पर महिलाओं के प्रति यौन उत्पीड़न अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, निःशुल्क विधिक सहायता अधिनियम 1987 की धारा 12 के बारे में एवं गुड टच बैड टच के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी इसके अतिरिक्त उनके द्वारा स्त्री-पुरूष सामानता सम्बन्धित प्रावधानों एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण सम्बन्धित विधिक प्रावधानों को विस्तृत रूप में बताया गया।
शिविर के अन्त में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्राओं को “मिशन शक्ति, फेज 5.0 के अन्तर्गत एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष प्रकाश डालते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि आज हमारे देश में पुरुषों की अपेक्षा महिलायें प्रत्येक क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन हैं एवं पूर्व भी रह चुकी हैं जैसे महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनदी बेन पटेल, कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह एवं सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं जिन्होंने अमेरिकी नौसेना में अपना करियर शुरू किया और बाद में नासा में शामिल हुईं जिससे सम्बन्धित विस्तार पूर्वक बताया गया। आगामी 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर आपसी सुलह-समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण करा सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, महात्मा गांधी पालिका इण्टर कॉलेज उझानी डॉ0 संजीव कुमार तोमर, विद्यालय का स्टाफ एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायू का स्टाफ व पराविधिक स्वयं सेवकगण आदि उपस्थित रहे। इसके उपरान्त शिविर के अध्यक्ष की अनुमति से शिविर का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!