दीवाली महोत्सव का उद्घाटन राज्य सूचना आयुक्त ने किया।प्रथम दिन हुए रंगारंग कार्यक्रम।
युवा संस्था, श्री रामलीला महोत्सव कमेटी एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश (पंजी) की तरफ से 11 अक्टूबर 2024 को शाम 6:00 से रात १ बजे तक गांधी ग्राउंड बदायूं में भव्य स्तरीय दीवाली महोत्सव एवं दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता एडवोकेट ने लाल फीता काटकर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में
भाजपा नेता अमन मयंक शर्मा,
एडिशनल सी एम ओ डॉ राजवीर गंगवार, फैशन आइकन राजीव अरोड़ा उपस्थित रहे। मिस्टर एवं मिस यूपी 2025 के जजमेंट के लिए बॉलीवुड एक्टर, प्रोफेशनल मॉडल सेलिब्रिटी जज मनोज दहिया उपस्थित रहे।सुपर मॉडल वाणी इरा, बबली एवं निशा शर्मा ऑनर द फैशन चिंगारी इवेंट की डायरेक्टर उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में अमिताभ बच्चन बर्थडे सेलिब्रेशन प्रोग्राम एवं केक कटिंग सेरेमनी अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट एक्टर परवेज खान द्वारा किया गया। राहुल सक्सेना के संयोजन में डांसिंग स्टार एवं सिंगिंग सेंसेशन का आयोजन किया गया। किड्स फैशन शो में बदायूं जनपद के सभी प्ले स्कूल के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इसका संयोजन कुलदीप एवं शोबी ने किया।कॉन्सेपुअल मॉडलिंग शो, जिया जले इंडियन ट्रेडीशनल कॉस्टयूम में किया गया। रानी पद्मावती के जोहर पर आधारित एक्ट पद्मावत आयोजन किया गया। कांसेप्चुअल मॉडलिंग शो ए दिल है मुश्किल ‘बेवफा इश्क’ म्यूजिक वीडियो लॉन्च सेरेमनी, सेलिब्रिटी क्विज शो, फनी क्विज, 1 मिनट गेम शो जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम में एक ऑटो एक्सपो का भी आयोजन किया गया. जहां सभी टू व्हीलर और फोर व्हीलर कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाया।कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने नगर वासियों से अपील करी कि सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम आगामी तीन दिनों तक चलेगा भारी संख्या में गांधी ग्राउंड में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।कार्यक्रम का संचालन भूराज सिंह राजलॉयर एवं दिल्ली से आए हुए दीपक चौधरी ने किया।कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
आयोजन समिति में महोत्सव के आयोजक ऋतुराज खुसारिया, भाजपा नेता अमन मयंक शर्मा,
नवनीत गुप्ता शोंटू,
आशीष रस्तोगी, विक्की कंसल, राहुल सक्सेना, रवि गुप्ता कुलदीप, शोबी, हर्षित, फराज इब्राहिम, शैलेंद्र सिंह, वैभव सक्सैना, गौरव सिंह, प्रशांत वर्मा आदि उपस्थित रहे।





