बदायूंबिल्सी

घर में रखी 3 लाख की आतिशबाजी पकड़ी, अभियुक्त गिरफ्तार।

थाना बिल्सी जनपद बदायूँ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रर्देश कठेरिया एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी संजीव कुमार के पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु/स्वतंत्र प्रभार थाना बिल्सी श्री गौरव उपाध्याय व निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में “प्रदेश में पटाखा फैक्ट्रियो और गोदामो में विस्फोट की लगातार हो रही घटनाओं की रोकथाम के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत”

16.10.2025 को बिल्सी पुलिस टीम द्वारा कस्वा बिल्सी के बम्बा चौराहा पर चैकिंग के दौरान जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने कस्बा बिल्सी के मो0नं0 3 में दीपक के मकान में अवैध रूप से पटाखो का भण्डारण कर रखा है और वह व्यक्ति वहाँ मौजूद है, यदि कोई अप्रिय घटना हो गयी तो आसपास जनहानि हो सकती है क्योंकि वहाँ बहुत आबादी है, अगर जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है।  पुलिस वालो नें मुखबिर के इशारे पर घेरकर एक बारगी दबिश देकर एक व्यक्ति को दीपक के मकान के पास पकड़ा, तो पकडे गये व्यक्ति ने नाम पता पूछने पर अपना नाम अमन माहेश्वरी पुत्र संजीव कुमार माहेश्वरी उम्र करीब 38 वर्ष निवासी मौहल्ला नं0 05 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं बताया व शख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने दीपक पुत्र रुपकिशोर नि0 मौहल्ला नं0 03 कस्बा व थाना बिल्सी जिला बदायूं का मकान किराये पर ले रखा है और इसमें मैनें अवैध रुप से विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) भर रखे है, अभी मैं यहां से पटाखें लेकर अपने अगोल रोड पर बने गौदाम पर ले जाने के लिये आया था। इस व्यक्ति से मकान का गेट खुलवाकर देखा तो अन्दर काफी मात्रा में प्लास्टिक के कट्टे व गत्ते के कार्टून रखें है जिनमें विस्फोटक पदार्थ (पटाखें) भरे है। प्लास्टिक के कट्टे व गत्ते के कार्टून में कुल 6 कुन्तल 01 किलो 400 ग्राम अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) बरामद किये गये। बरामद माल व गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर थाना बिल्सी पर मु0अ0सं0 413/2025 धारा 9B विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम अमन माहेश्वरी उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
अमन माहेश्वरी पुत्र संजीव माहेश्वरी निवासी मोहल्ला नं0 5 कस्बा व थाना बिल्सी जिला बदायूं (उम्र 38 वर्ष)

बरामद माल का विवरण –
कुल 06 कुन्तल 01 किलो 400 ग्राम अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये)

आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 413/2025 धारा 9B विस्फोटक अधिनियम 1884

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
निरीक्षक श्री मनोज कुमार थाना बिल्सी मय टीम

सोशल मीडिया सेल, बदायूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!