ससुर की हत्या का आरोपी दामाद गिरफ्तार।

वजीरगंज/ बदायूं एसएसपी डा0 बृजेश कुमार सिहं के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अपराध/अपराधियो की रोकथाम एवं गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत एसपी ग्रामीण हिर्देश कठेरिया के निर्देशन एवं डीएसपी बिसौली सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी वजीरगंज जीतेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मु0अ0स0 335/25 धारा 85/115(2)/110/351(3) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट/105 बीएनएस के 01 वांछित अभियुक्त अलीशेर पुत्र मंगली उम्र निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना वजीरगंज बदायूँ को मय आलाकत्ल फावडा सहित गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। दिनांक 19.09.25 को अभियुक्त अलीशेर पुत्र मंगली निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना वजीरगंज बदायूँ सीमेन्ट एजेन्सी पर अपने ससुर दफेदार पर फावडे से हमला कर बेहोश कर दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर दिनाँक 25.09.25 को वादी रिजवान पुत्र दफेदार निवासी ग्राम वनकोटा थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 335/25 धारा 85/115(2)/110/351(3) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया था । दिनाँक 29.09.25 को घायल दफेदार की ईलाज के दौरान को मृत्यु हो गयी थी। अभियोग में धारा 105 बीएनएस की वृद्धि की गयी। अभियुक्त अलीशेर पुत्र मंगली उम्र निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना वजीरगंज बदायूँ को आज दिनांक 11.10.25 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा वजीरगंज आंवला रोड पर कुंवरगांव तिराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।



