खाद व्यापारी का काला कारनामा,नामचीन कंपनियों के खाली कट्टे और माल किसी कंपनी का!
ओरछी : मोटी कमाई के चक्कर में किसानों के साथ किया जा रहा था खिलवाड़ नकली पोटाश डीएपी बीज अन्य खेती किसानी से संबंधित लंबे अरसे से क्षेत्र में इस गोरख धंधे में सम्मिलित एक खाद विक्रेता व्यापारी के मंगलवार की रात लगभग ग्यारह बजे कृषि विभाग अधिकारी मनोज रावत गुप्त सूचना पर पहुंचे गोदाम के अंदर रीपैकिंग करते पाए गए गोदाम को सील कर दिया।
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव दुन्दपुर में एग्री क्लीनिक एवं एग्री कृषि सेवा केंद्र पर कृषि अधिकारी बदायूं मनोज रावत को गुप्त सूचना मिली डीएपी पोटाश अन्य सामग्री बनाई जा रही है रात में ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे गोदाम के अंदर कारीगर सहित व्यापारी मौजूद मिला अधिकारियों को देखकर हड़कंप मच गया इधर-उधर भागने लगे वही देखा न्यू खाली कट्टे डीएपी पोटाश अन्य कंपनियों के मौजूद मिले कुछ में तो मशीन द्वारा सिलाई कराकर पैकिंग हो गई थी। बताया जाता है किसानों के साथ अन्य व्यापारी भी खरीदारी करते थे किसानों की जेब और फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले नकली खाद कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। मौके से कंपनी की खाली बोरियां, बीज पैकिंग मशीन, सिलाई मशीन और रंग मिश्रण सामग्री भी बरामद हुई।
आलू की खेती में डीएपी की भारी जरूरत होती है। किसान इस समय अपने खेतों की तैयारी में जुटे हैं।
सरकारी गोदामों पर डीएपी की मारामारी और कमी के कारण कई किसान खाद से वंचित रह जाते हैं।
खाद माफिया इसी स्थिति का फायदा उठाते हैं और नकली डीएपी बाजार में बेचते हैं।अगले महीने से गेहूं की बुवाई शुरू होगी, जिसमें भी डीएपी प्रारंभिक खाद के रूप में जरूरी है। सूत्रों के अनुसार, गोदाम के अंदर कट्टों के पीछे कारीगर छिपे बैठे थे, जो नकली खाद और बीज तैयार कर रहे थे।
*कृषि अधिकारी बदायूं मनोज रावत ने बताया किसी की सूचना पर पहुंचे थे व्यापारी के गोदाम में उच्च स्तर पर रैपिंग जारी थी. विभागीय द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी,*
*सामग्री बरामद हुई है।*
IFFCO 12:32:16 के 110 खाली कट्टे
IPL कम्पनी के 207 नए खाली MOP कट्टे
IPL MOP के 167 भरे संदेहास्पद कट्टे
IFFCO NPK 12:32:16 के 115 खाली कट्टे
20:20:0:13 के 135 नए खाली कट्टे
अमोनियम सल्फेट के 124 बंद और 4 खुले बैग
गेरू रंग में रंगा MOP का एक खुला कट्टा
लगभग 5 कुंतल नकली MOP (फर्श पर खुली पड़ी)
सरसों व मक्का बीज के 112 खाली पैकेट
सरसों बीज का एक खुला कट्टा
बीज पैकिंग मशीन, सिलाई मशीन और धागे
ओरछी चौराहे पर दर्जनों खाद विक्रेताओं की दुकान व गोदाम है सीमावर्ती क्षेत्र होने का फायदा उठाते हैं और पड़ोसी जिला संभल से भी माल आता है। तेज तर्रार कृषि अधिकारी मनोज रावत अचानक अगर पहुंच जाए तो व्यापारी की दुकान बंड मिलेंगी और फरार आसानी से हो जाते हैं। किसानों के साथ लाखों रुपए का खिलवाड़ किया जा रहा है।




