
बिसौली
आज भैया दूज को लेकर बहनें अपने भाई के घर जा रही है जिससे हर शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन लगातार मुस्तेद है वहीं बिसौली नगर में इस बार भैया दूज के दिन कोतवाल बिसौली हरेंद्र सिंह सुबह से ही अटल चौक पर पुलिस वल के साथ जाम खुलवाने के लिए लगे हुए हैं वहीं जिससे नगर में बिल्कुल भी जाम नहीं लगा है और आने जाने वाले राहगीर नगर में घण्टों के सफर को मिनटों में तय कर रहे है वहीं 7:00 बजे करीब अमरोहा निवासी सर्वेश यादव अटल चौक से गुजर रहे थे वहीं उन्होंने बताया कि पहले घण्टों जाम में लाइन में लगा रहना पड़ता था तब जाकर नगर से निकाल पाते थे इस बार कोतवाल बिसौली हरेंद्र सिंह की सूझबूझ से बिसौली नगर में जाम नहीं लगा है वहीं जिसको लेकर अमरोहा जनपद निवासी सर्वेश यादव ने अटल चौक पर ही कोतवाल बिसौली हरेंद्र सिंह को फूल माला पहनकर सम्मानित किया और कहा की हर शहर में ऐसे कोतवाल होने चाहिए जिससे कि नगर वासियों एवं राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े




