सहसवान (बदायूं)

समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव शाहिद खान ने गांव बाजार गारमेंट्स का फीता काट कर किया उद्घाटन

 

संवाददाता काशिफ अली खान

सहसवान नगर के प्रमोद इंटर कॉलेज के निकट नवनिर्मित गांव बाजार गारमेंट्स का समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शाहिद खान ने फीता काटकर किया उद्घाटन इस मौके पर गांव बाजार गारमेंट्स स्वामी इमरत अली ने फूल मालाओं से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शाहिद खान का भव्य स्वागत किया और सपा प्रदेश सचिव शाहिद खान के जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए आपको बताते चलें सपा प्रदेश सचिव शाहिद खान सहसवान नगर की एक ऐसी शख्सियत है जो कि गरीब बेसरा लोगों के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं और गरीबों की हर मदद के लिए तैयार रहते हैं यही वजह है कि नगर का युवा वर्ग पर भारी तादाद में उनसे जुड़ा हुआ है शुभारंभ के दौरान भारी संख्या में लोग व युवा वर्ग मौजूद रहे उन्होंने कहा कि गांव बाजार गारमेंट्स पर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है यहां रेडीमेड के अलावा अन्य सामान भी उपलब्ध रहेगा इस मौके पर इशरत कादरी,नूर अब्बासी, राशिद बरकाती,अजहरुद्दीन, सुभान,सलीम,आशु,सहवाग,आकाश,टिंकू यादव,राजेश सक्सेना,रवि,उस्मान,नहीम शिराज,फरहान,हमदान खान,आरिफ दर्जन लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!