आसफपुर (बदायूं)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल किया सील
आसफपुर ( बिसौली ) – हाल ही में मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत पर बदायूं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य टीम में स्थानीय गांव द्वंद पुर में स्थित एक निजी अस्पताल को सील कर दिया ।
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह विधिक कार्यवाही जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर की गई ।
गांव द्वंदपुर स्थित भारत हॉस्पिटल का संचालन मोहम्मद हैदर व हनीफ के रहे थे ।
यह विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी सहित पुलिस प्रशासन डॉक्टरों की टीम ने की ।
इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी , छत्र पाल , डॉक्टर हिमांशु कुमार ,समद अली , विकास भारती आदि मौजूद रहे ।
इस विधिक कार्यवाही के चलते स्थानीय निजी अस्पताल संचालकों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा ।





