ताहिर अब्बासी बने नगर अध्यक्ष , नदीम अंसारी नगर सचिव बनाए गए भाकियू (चढूनी)

बदायूं: आज दिनांक 23 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने किया संगठन का विस्तार जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने चौधरी सराय निवासी ताहिर अंसारी को नगर अध्यक्ष सदर नियुक्त किया वही शरीफ अब्बासी को जिला प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है जिला महासचिव बीयीशु दास ने ऊपर पारा निवासी नदीम अंसारी को नगर सचिव के पद पर नियुक्त किया जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा हमें पूर्ण आशा है की सभी मेहनत लगन ईमानदारी से किसान हित में व मजदूर गरीब की आवाज को दबने नही देंगे कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे भाकियू (चढूनी) के संविधान के तहत कार्य करेंगे। तीनों नवनियुक्त पदाधिकारी का (चढ़ूंनी )परिवार में स्वागत है। चेतावनी 3 महीने के अंदर कार्यकारी पूरी नहीं की तो निरस्त माना जायेगा।इस अवसर पर जिला महासचिव बीयीशु दास जिला प्रचार मंत्री शरीफ अब्बासी, नदीम अंसारी, कल्लू, भूपेंद्र सिंह पाठक, नूरुद्दीन, रजनीश उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।




