हरदोई (यू पी)
भय्या दूज पर मायके ना भेजने से नाराज दो बच्चों की मां ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या। मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप।
हरदोई
थाना क्षेत्र हरिपालपुर के सतोथा गांव में 24 वर्षीय आयुशि देवी ने घर के बाहर खड़े नीम के पेड़ पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त करली।
जानकारी अनुसार भाई दूज पर मायके ना भेजे जाने से नाराज थी और परिवार में इसको लेकर वाद विवाद हुआ था ।वही उनके मायका पक्ष ने हत्या कर पेड़ से शब को टांगे जाने का आरोप लगाया है।
