
बिसौली बदायूं
बीती रात नगर के बिल्सी रोड स्थित अपोलो हॉस्पिटल में अज्ञात कारणों से विशाल रूप से आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन फानन में मौक़े पर पहुंच कर अग्निशमन को फोन किया और खुद बचाव कार्य में लग गई।दमकल की गाड़ियाँ भी जल्दी ही मौक़े पर पहुंच गईं। और जल्दी ही आग पर काबू पा लिया।
घटना के परिप्रेक्ष् में जानकारी मिल रही है कि संचालक लोकेश यादव कल शाम को पूजा और दीप प्र्ज्लन करके त्यौहार के कारण सभी मरीजों की छुट्टी करके घर चले गये।
इसी दौरान दीपक से या शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। शेष जांच का विषय है।लेकिन कोतवाल हरेंद्र सिंह का कार्य सराहनीय रहा क्योंकि वे खुद आग बुझाने में सबसे आगे दिखाई दे रहे थे।



