छात्रवृति व शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रहे छात्र 31 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
बदायूँ : 28 अक्टूबर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) योजनान्तर्गत अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत रहे समस्त वर्गों के वंचित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रति पूर्ति भुगतान हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी है।
उन्होंने बताया कि समय-सारणी के अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 तक है। छात्र/छात्राओं द्वारा हार्ड कापी को वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा करने की तिथि01नवम्बर, 2025 तक निर्धारित की गयी है। छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियों को ठीक किए जाने की तिथि 08नवम्बर, 2025 से 11नवम्बर, 2025 तक निर्धारित की गयी है। छात्रों द्वारा सही किए गए आवेदन को जमा करने एवं संस्था द्वारा आवेदन पुनः अग्रसारित करने की तिथि 12नवम्बर, 2025तक निर्धारित है।




