प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र सहित किया गया सम्मानित,
संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूं/यूपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के चलते दिन रविवार को धूमधाम से मनाये जाने के साथ साथ दातागंज ब्लाक प्रमुख कुंवर अतेंद्र विक्रम सिंह अंकित भैया ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मरीजों को फल बांटे, वही राज्यसभा सांसद मिथिलेश कठेरिया व विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया व ब्लॉक प्रमुख दातागंज अतेंद्र विक्रम सिंह अंकित भैया ने रक्तदान करने वालों को सम्मानित कर प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर ईश्वर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु होने की कामना की। दातागंज विधायक ने रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। शिविर में 15 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। वहीं दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।इस अवसर पर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इससे किसी जरूरत मंद की जिंदगी बचाई जा सकती है। इसके लिए सभी युवाओं को आगे आना चाहिए। रक्तदान करने से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। नियमित रूप से रक्तदान करने से हृदय संबंधी जोखिम कारक भी कम हो सकते हैं। नियमित रक्तदान से आपके रक्त की चिपचिपाहट कम होने से रक्त का थक्का जमने, दिल का दौरा पड़ने या स्ट्रोक होने की संभावना कम हो जाती है। ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह अंकित भैया ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त दान करने से मन स्वस्थ रहता है। रक्तदान से कई लोगों की जिंदगियां बचाने का काम भी करते हैं। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मिथिलेश कठेरिया ने वार्ता करने के दौरान कहा कि रक्त का एक बूंद भी किसी की जान बचा सकता है। युवाओं से नियमित रक्तदान करने का आह्वान किया। वही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर वार कर समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार सिंह पालू भैया, चेयरपर्सन दातागंज नितिन गुप्ता उर्फ अनूप भैया, भाजपा नेता अंशुल सागर सहित आदि लोग मौजूद रहे।

