राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के अंतर्गत लोक स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
बदायूं
आज 17 सितंबर 2025 को उo प्रo राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के अंतर्गत लोक स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा अकबरपुर ब्लॉक उसावां में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी HIV एड्स डॉ विनेश कुमार एवं ग्राम प्रधान सुनिता यादव के द्वारा कैम्प का उद्घाटन किया गया। जिसमें सभी गांव के लोगो को HIV, Syphilis , HepB, Hep C, एवं TB, की स्क्रीनिंग कर उनकी जांच की गई जिसमें कुल जांच 108 लोगो की गई जिसमें से
Hep B. 1 cleint
Hep C . 1 cleint
पाए गए साथ ही STI एवं जनरल दवाइयों का वितरण किया गया साथ ही सघन जागरूकता एवं डोर टू डोर के माध्यम से जागरूक अभियान के अंतर्गत गांव के लोगो को HIV /Aids के बारे में जागरूक भी किया गया । इस कैम्प में
डॉ जुल्फिकार अली – CHO
डॉ मशूद – CHC
सुषमा सिंह – PPTCT Counselor(WDH)
शनि दुबे – PM लोक स्मृति सेवा संस्थान
रोहित सक्सेना – SSK मैनेजर
दिनेश कुमार – LT बदायूं जीo अस्पताल
हनी सक्सेना – M&E लोक स्मृति सेवा
रेशु कुमारी – ANM
अंकुर मिश्रा – ORW Lsss
ज्ञानश्री यादव – ORW Lsss
साथ ही ग्राम के उपस्थित आशा एवं आंगनवाड़ी सभी लोग उपस्थित रहे। इन सभी लोगों के सहयोग से इस कैम्प को सफल बनाया गया।





