बदायूं के जाने माने शायर मु० शमसुद्दीन शम्स की ग़ज़लों की रिकॉर्डिंग अभी पिछले सप्ताह रामपुर आकाशवाणी केंद्र पर हुई थी। अब उनकी ग़ज़लों का प्रसारण कार्यक्रम शेरी नशिस्त के तहत 21 सितंबर रविवार को सुबह 9.30 बजे आकाशवाणी रामपुर से किया जाएगा।
शमसुद्दीन “शम्स मुजाहिदी” अपनी बेबाक शायरी और पत्रकारिता के साथ ही समाजसेवी कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। वो वर्तमान में उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव एवं पदेन जेलवीक्षक हैं। वह जनपद के अलावा अन्य जिलों में भी अपने कलाम पेश कर चुके हैं। शम्स मुजाहिदी समाज में फैली विसंगतियों पर अपनी रचनाओं के माध्यम से प्रहार करते है। तो वहीं आम जनमानस की पीड़ा को भी अपनी रचनाओं के माध्यम से सरकार तक निडरता से पहुंचाते है ।उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावक के अलावा अपने उस्ताद वरिष्ठ शायर डॉ मुजाहिद नाज़ बदायूंनी जी को दिया। इस मौके पर अनेक शायर, कवियों व समाजसेवियों ने उनको बधाई दी है। जिसमें शायर अहमद अमजदी, सुरेंद्र कुमार नाज़, अशोक खुराना, आज़म फरशोरी, सादिक अलापुरी, राजवीर सिंह तरंग, इकबाल मुजाहिदी, नेत्रपाल सिंह शैलानी, पूर्व प्रधानाचार्य खिज़र अहमद, पूर्व प्रधानाचार्य सी पी सिंह, डॉ संजीव शाक्य आदि ने बधाई दी।





