बदायूं

हज़रत मज़ाक मियां उर्स में सर्व समाज के अक़ीदतमंदों का उमड़ा सैलाब।

बदायूँ। विश्व प्रसिद्ध दरगाह कुत्बे औलिया हजरत मजाक मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर 135 वें तीन रोजा सालाना उर्स के दूसरे दिन देर रात तक चले कव्वाली के दौर के बाद सुबह कुरआन ख्वानी की महफिल के अलावा दरगाह के सज्जादानशीन के स्थित निवास पर कव्वाली की महफिल सजाई गई साथ उनके निवास से चादर शरीफ का जुलूस उठा जो कव्वाली के साथ हजरत मजाक मियां साहब की दरगाह पर पहुंचा और वहां दरगाह पर पहुंचने के बाद हजरत मजाक मियां साहब के मजार ए मुबारक पर चादर व गुल पोशी की रस्म अदायगी की गई। साथ ही पहले कुल शरीफ की रस्म अदायगी कर वतन व कौम के अमनो आमान, खुशहाली व सलामती के लियें दुआयें खैर की गई।
शहर के पथिक चौक से सागरताल नवादा रोड स्थित दरगाह हजरत मजाक मियां साहब पर हर साल की तरह इस साल भी तीन रोजा सालाना उर्स की महफिले बडे ही अदब ओ अहतराम के साथ मनाई जा रही हैं और उर्स में शिरकत करने के लियें सभी मजहबों के अकीदतमंदों का आना जाना भी लगा हुआ है।
इस दरगाह पर उर्स के अलावा भी लगभग सभी धर्मों के अकीदतमंदों व जायरीनों का आना जाना लगा रहता है। यहां से निसबत रखने बाले अकीदतमंदों का मानना है कि हजरत मजाक मियां साहब के आस्ताने की सच्चे दिल से की गई हाजरी कभी खाली नहीं जाती है और सच्चे दिल से मांगी गई दुआ व मुराद जरूर पूरी होती है। जिसके मद्देनजर यहां उर्स के अलावा भी अकीदतमंद आकर हाजरी करते हैं।
दरगाह के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा सैयद मोहम्मद इख्तियार अली शाह अल मजाकी, हजरत ख्वाजा सैयद आसार अली शाह अल मजाकी, हजरत ख्वाजा सैयद इजहार अली शाह अल मजाकी, हजरत ख्वाजा सैयद फ़जल अली शाह अल मजाकी ने चादरपोशी व गुलपोशी करने में लोगो की मदद कर दुआओं से नवाजा।
इस बीच पत्रकार समाज के अकीदतमंदो ने दरगाह पर चादर पोशी कर दुआएं मांगी
जिसमें वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खां राजपूत मामू,
अफजल अजीज खान, मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स, इंतज़ार हुसैन , सैय्यद ताहिर अली, सोहिल हमजा आदि पत्रकार साथियों ने मिलकर चादर पोशी की और साहिबे सज्जादा से मिलकर दुआएं हासिल की।
इस मौके पर आवामी अकीदतमंदों के अलावा एमपी, रतलाम, जोयरा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, हलद्धानी आदि बहुत सी जगहों के लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!