आई पी न्यूज़
बिसौली
अगर आप नगर बिसौली के किसी मुहल्ले में निवास करते हैं और आप या आपका परिवार सकुशल है और स्वस्थ है तो अपने इष्ट का धन्यवाद कीजिये। लेकिन कोई अनहोनी कभी कह कर नहीं आती मान लीजिये यदि अचानक परिवार में कोई बीमार हो जाय तो कितनी जल्दी होती है डाक्टर तक पहुंचने की। लेकिन मुहल्लों से निकलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिये कोई ऐसा रास्ता बता दीजिये जहाँ से आप बहुत जल्दी मुख्य मार्ग तक पहुंच सकें। चाहे आप पुरानी टंकी से सराय वाला रास्ता पकड़े या बीच कुँआ से चौराहा पुलिस चौकी का या बुध बाज़ार से या गदर पुरा से टंकी का होली चौक से राजकीय कालेज का कोई भी ऐसा रास्ता नहीं जहाँ बाजारों में अतिक्रमण और जाम की समस्या न हो। ऐसा नहीं है कि इसका संज्ञान न दिलाया गया हो। टंकी रोड पर फास्ट फ़ूड के ठेले उनके ज़रा दूरी पर बीच रोड पर स्टेंड जैसी हालात में खड़ी बाइक्स बुध बाज़ार में ई रिक्शा वालों का भीड़ भाड़ में स्टेंड जैसा माहौल। संज्ञान दिलाने के बाद भी सब कुछ वेसा ही। सोचिये आप नगर के नागरिक है खुदा न खास्ता कोई ऐसी परिस्थिति आप के साथ आ जाए कि आप को अपना मरीज़ जल्दी डाक्टर तक पहुंचाना हो और ये अतिक्रमण और जाम वहां तक समय से न पहुंचने दे। तब इस लेख की हर लाइन सार्थक होती दिखेगी। पछताए का होत है
जब चिड़ियाँ चुग गई खेत
सब स्वस्थ रहें मस्त रहें





