बदायूं
स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत कतगांव में 110 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बदायूं। सैदपुर स्वास्थ्य शिविर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रोहित कुमार के निर्देश में ग्राम पंचायत कतगांव में लगाया गया सर्दी और बुखार के 110 मरीज का चेकअप किया गया। इसमें से बुखार के 80 मरीज मिले ।और मलेरिया के 80 मरीजों की जांच की गई इसमें से कोई भी मलेरिया रोगी नहीं मिला। शिविर में बीपी, शुगर की जांच की व मरीज को फ्री दवाइयां दीं। साथ ही लोगों को मलेरिया और डेंगू के बचाव तरीके भी बताए । डॉ राजीव वार्ष्णेय ,जेबा, नितिन एलटी, युवराज, बीपीएम नावेद अहमद, वीसीपीएम रूप किशोर, आशा सुषमा देवी ,लक्ष्मी देवी आदि लोग उपस्थित रहे ।



